जेट एयरवेज को आधी कीमत में विदेशी कंपनी को देने को क्यों बेकरार है मोदी सरकार !

Written by Girish Malviya | Published on: January 21, 2019
अब तक मोदी सरकार प्रत्यक्ष रूप में देशी उद्योगपतियों पर मेहरबानी दिखा रही थी लेकिन अब वह खुलकर विदेशी उद्योगपतियों पर भी मेहरबान हो गयी है. एक विदेशी कम्पनी का एक भारतीय एयरलाइंस पर कब्जा हो जाए इसके सरकार सेबी के नियमो को भी मोल्ड करने को तैयार हो गयी है... 

हम बात कर रहे हैं जेट एयरवेज ओर एतिहाद के सौदे की....
जेट एयरवेज की हालत बहुत खस्ता है. जेट में पहले से ही 24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद चुकी एतिहाद ने निवेश के बदले जेट के सामने कड़ी शर्तें रख दी हैं. एतिहाद ने नरेश गोयल से अपनी हिस्सेदारी 51 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी के आस-पास करने को कहा है.

नियम के हिसाब से एतिहाद को भारतीय कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए ओपन ऑफर लाना चाहिए लेकिन एतिहाद ऐसा नही चाहती वह जेट के लिए कोई गारंटी देने के लिए भी तैयार नही है, मोदीं सरकार यह शर्त भी मानने को तैयार है

पब्लिक सेक्टर बैंक के एक आला अधिकारी ने बताया, 'सरकार चाहती है कि बैंक विदेशी कंपनी को यह ढील दे। इसकी वजह या तो अबू धाबी के साथ राजनयिक रिश्ते हो सकते हैं या सरकार किंगफिशर के बाद एक और एयरलाइन कंपनी को बंद होते नहीं देखना चाहती। हमें स्थिति की गंभीरता का अंदाजा है। हालांकि, ये बातें लिखित में हमसे नहीं कही गई हैं

सबसे कमाल की बात तो यह है कि एतिहाद जेट को आधी कीमत में खरीदना चाहता है एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) ने कर्ज में डूबी भारतीय कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) को 49 फीसदी डिस्काउंट पर उसके शेयर खरीदने की पेशकश की है। इसके बावजूद भी मोदी सरकार चाहती है कि कैसे भी यह सौदा हो जाए

आपको शायद याद होगा कि 2013 में जेट के मालिक नरेश गोयल ने अबूधाबी की कंपनी एतिहाद एयरवेज को 24 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी यह हिस्सेदारी 2058 करोड़ रुपए में बेची गई थी

जेट-एतिहाद के इस सौदे पर सबसे पहले माकपा सांसद सीताराम येचुरी की अध्यक्षता वाली परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति मामलों की संसदीय समिति ने आपत्ति उठाई थी। गुरुदास दासगुप्ता (भाकपा), जसवंत सिंह (भाजपा), दिनेश त्रिवेदी (तृणमूल कांग्रेस) और सुब्रह्मण्यम स्वामी (जनता पार्टी) आदि ने इस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था

जेट-एतिहाद एयरवेज के बीच विवादास्पद सौदे को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र द्वारा इस सौदे को दी गई मंजूरी को खारिज करने की मांग की थी उस समय अपुष्ट सूत्रों से यह खबरे भी आई थी कि जेट एयरवेज में दाऊद ओर तत्कालीन काँगेस अध्यक्ष का पैसा भी लगा हुआ है

लेकिन आज जब जेट पूरी तरह से विदेशी हाथों में जा रहा है वह भी आधी कीमत में, तब किसी विपक्षी दल किसी मीडिया हाउस की यह हिम्मत नही है कि इस सौदे के पीछे की सच्चाई को देश के सामने लेकर के आए.........

पढ़िए एनबीटी की यह रिपोर्ट- जेट एयरवेज पर सरकार के इशारों से बैंक परेशान

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं, यह आर्टिकल उनकी फेसबुक वॉल से साभार लिया गया है।)

बाकी ख़बरें