देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले गिरिराज सिंह खुद के बड़बोलेपन से खुद ही देशद्रोही हो गए !

Published on: March 4, 2019
नई दिल्ली: विवादित बयानों के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आए दिन देशभक्त और देशद्रोही का सर्टिफिकेट बांटने में मगशूल नजर आते हैं। मोदी सरकार पर सवाल उठाने वालों को वे पाकिस्तान भेजने से भी गुरेज नहीं करते। लेकिन अब उनका दांव उनपर ही उल्टा पड़ गया। 

दरअसल गिरिराज सिंह ने तीन मार्च को पटना में हुई एनडीए की संकल्प रैली को लेकर बयान दिया था कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में नहीं आएगा वो देशद्रोही होगा। लेकिन रविवार को हुई पीएम मोदी की रैली में वह खुद ही नहीं पहुंच पाए। मोदी में शामिल नहीं होने की पुष्टि उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उनका वह पुराना बयान और रैली में शामिल न होने का ट्वीट दोनों ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरिराज सिंह ने रैली से पहले बयान दिया था कि तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली मोदी की संकल्प रैली में जो नहीं आएगा, वो देशद्रोही होगी। उन्होंने कहा था कि इस रैली से यह साबित हो जाएगा कि कौन पाकिस्तान के साथ खड़ा है और कौन हिन्दुस्तान के साथ। बताया जा रहा है कि उन्होंने कहा था कि जो हिन्दुस्तान के साथ होगा, वह पीएम मोदी के साथ खड़े दिखेंगे और जो पाकिस्तान के साथ होंगे, वह रैली में नहीं आएंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि गिरिराज सिंह के इस बयान को लेकर जदयू ने आपत्ति जताई थी। इसके अलावा कांग्रेस और राजद ने भी भाजपा पर निशाना साधा था।

लेकिन गिरिराज सिंह खुद ही पीएम मोदी की रैली में शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'दो दिन पहले नवादा से पटना आने के क्रम में अस्वस्थ हो गया। इस वजह से नरेंद्र मोदी जी की संकल्प रैली में शामिल न हो सका। विशाल रैली और प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को टीवी पर देखा। देश के विकास के लिए और दुश्मनों के मंसूबो को तोड़ने के लिए जनता पुनः नमो को प्रधानमंत्री बनाएगी।'

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बहुत ही कम लोग पहुंचे। इसे लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी तंज कसा है। लालू यादव के ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि मोदी की संकल्प रैली में जितने लोग जुटे उतने तो अगर वे पान की दुकान पर खड़े हो जाएं तो वहां जुट जाते हैं। 

 

बाकी ख़बरें