CJP ने MIB से की पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ की शिकायत, सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप

Written by sabrang india | Published on: November 21, 2020
सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस (सीजेपी) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) से पूर्व पत्रकार और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व महासचिव पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ के खिलाफ शिकायत की है कि वह अपने यूट्यूब चैनल 'पब्लिक 24*7' के माध्यम से सांप्रदायिक नफरत फैला रहे हैं। 



सीजेपी ने एमआईबी के संज्ञान में लाया कि पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ सोशल मीडिया का इस्तेमाल इस्लामी आतंक, राष्ट्रवादी उभार, कश्मीर, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, स्टुडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया आदि विषयों पर भड़काऊ भाषण देने के लिए कर रहे हैं। शिकायत में उनके वीडियो के नीचे कुछ टिप्पणियों के उदाहरण भी दिए गए हैं जो मुसलमानों के खिलाफ गृहयुद्ध छेड़ने और इस्लामिक जिहादियों/मुसलमानों को हिंदू धर्म का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हैं।

शिकायत में आगे कहा गया है कि मुस्लिमों के प्रति उनकी द्वेषता भी है, और वह देश में भाईचारे के विचार के सख्त खिलाफ हैं। उनका मानना ​​है कि देश में केवल एक ही धर्म है, वह है हिंदू धर्म (सनातन धर्म) और इस्लाम एक धर्म नहीं है बल्कि सत्ता पर कब्जा करने की एक विचारधारा है। यह शिकायत उनके वीडियो पर लाइक और शेयर की संख्या को भी डालती है, जो दर्शाती है कि आम जनता तक उनकी रीच काफी है और वह पर्याप्त नुकसान करने में सक्षम हैं।

शिकायत में आगे कहा गया है कि पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ मुसलमानों के खिलाफ नफरत और आक्रोश को सही ठहराते हैं और भारत में हिंदू और मुसलमान सह-अस्तित्व नहीं मानते हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि वह मुस्लिम समुदाय के शिक्षित वर्गों को दोषी ठहराते हैं कि वो भटक ​​जाते हैं और दूसरे पक्ष में शामिल हो जाते हैं, बावजूद इसके कि भारत सरकार उनकी रक्षा करने का प्रयास करती है।

 

बाकी ख़बरें