यूपी में भाजपाइयों ने चुनाव अधिकारी को पीटा, कई जगह EVM खराब या BJP को वोट ट्रांसफर की शिकायत

Written by sabrang india | Published on: April 23, 2019
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के वोटिंग के दौरान हिंसा और मारपीट की भी खबरें आ रही हैं। तीसरे चरण की 117 सीटों पर जारी मतदान के बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक चुनाव अधिकारी को पीटा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बूथ संख्या 231 पर मौजूद चुनाव अधिकारी वोटरों से समाजवादी पार्टी के 'साइकिल' छाप बटन को दबाने को कह रहा था। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि भीड़ के बीच में चुनाव अधिकारी है और कुछ लोग उस पर हाथ चला रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बूथ संख्या 231 पर मौजूद चुनाव अधिकारी को यह आरोप लगाकर पीटा है कि वह वोटरों को साइकिल छाप पर वोट देने के लिए कह रहा था।' 

हालांकि, पुलिस के बीच बचाव के बाद उस चुनाव अधिकारी को बचा लिया जाता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ जमा हो जाती है। हालांकि, पुलिस कुछ को अपने हिरासत में लेती हुई दिख रही है। मगर अब तक इस मामले में किसी को हिरासत में लिया गया है या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा की खबरें आई हैं। मुर्शिदाबाद में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर देसी बम फेंके गए हैं। इस हमले में टीएमसी के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। बता दें कि कई जगह से ईवीएम खराब होने की भी शिकायत की गई है। रामपुर में सुबह 20 ईवीएम खराब थे। 

वहीं, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने कहा है कि 300 से ज्यादा ईवीएम खराब होने की खबर आ रही हैं। कोई जवाब नहीं दे रहा है। वहीं उन्होंने अपने विवादित बयान को लेकर कहा है कि पूरा बयान सुनने के बाद अगर कोई कहे कि मैंने किसी का नाम लिया हो तो मैं मान लूंगा गुनाहगार हूं।

अब्दुल्ला आजम के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, 'पूरे भारत में ईवीएम में खराबी या बीजेपी के लिए मतदान. डीएम का कहना है कि ईवीएम के संचालन के लिए मतदान अधिकारी अप्रशिक्षित हैं. 350 से अधिक ईवीएम को बदला जा चुका है. यह आपराधिक लापरवाही है. क्या हमें डीएम पर विश्वास करना चाहिए, या कुछ और अधिक भयावह है?'

गोवा की दो लोकसभा सीटों दक्षिण और उत्तरी गोवा पर भी मतदान चल रहा है। आम आदमी पार्टी ने यहां मॉक पोल के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। आप का आरोप है कि मॉक पोल के दौरान पता चला कि वोट बीजेपी को ट्रांसफर हो रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछा है- ईवीएम सच में खराब है या फिर मशीन में ऐसे प्रोग्राम सेट किए गए हैं। इन आरोपों के बीज गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जांच किए जाने की बात कही है। 

दरअसल, गोवा में आम आदमी पार्टी के संयोजक इल्विस गोम्स ने मंगलवार को ट्वीट कर मॉक पोलिंग पर सवाल खड़े किए। उन्होंने ट्वीट कर इसे शर्म का चुनाव कहते हुए आरोप लगाया कि मॉक पोलिंग के दौरान सबसे ज्यादा 17 वोट बीजेपी को, कांग्रेस को नौ और आम आदमी पार्टी को आठ वोट मिले हैं। 

इल्विस गोम्स ने अपने ट्वीट में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के प्रवक्ता, गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और आम आदमी पार्टी को टैग किया। उनके ट्वीट पर गोवा के निर्वाचन अधिकारी के ट्विटर हैंडल से जवाब दिया गया- हम मामले की जांच कर रहे हैं। अपडेट्स जारी किए जाएंगे। इस ट्वीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- गोवा में 'दोषपूर्ण' ईवीएम भी अन्य वोटों को बीजेपी में स्थानांतरित करती है। क्या ये वास्तव में दोषपूर्ण हैं या इस तरह से प्रोग्राम किए गए हैं?

गोवा की दो लोकसभा सीटों दक्षिण और उत्तरी गोवा में मतदान चल रहा है। आम आदमी पार्टी ने यहां मॉक पोल के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। आप का आरोप है कि मॉक पोल के दौरान पता चला कि वोट बीजेपी को ट्रांसफर हो रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछा है- ईवीएम सच में खराब है या फिर मशीन में ऐसे प्रोग्राम सेट किए गए हैं। इन आरोपों के बीज गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जांच किए जाने की बात कही है। 

दरअसल, गोवा में आम आदमी पार्टी के संयोजक इल्विस गोम्स ने मंगलवार को ट्वीट कर मॉक पोलिंग पर सवाल खड़े किए। उन्होंने ट्वीट कर इसे शर्म का चुनाव कहते हुए आरोप लगाया कि मॉक पोलिंग के दौरान सबसे ज्यादा 17 वोट बीजेपी को, कांग्रेस को नौ और आम आदमी पार्टी को आठ वोट मिले हैं। 

इल्विस गोम्स ने अपने ट्वीट में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के प्रवक्ता, गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और आम आदमी पार्टी को टैग किया। उनके ट्वीट पर गोवा के निर्वाचन अधिकारी के ट्विटर हैंडल से जवाब दिया गया- हम मामले की जांच कर रहे हैं। अपडेट्स जारी किए जाएंगे। इस ट्वीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- गोवा में 'दोषपूर्ण' ईवीएम भी अन्य वोटों को बीजेपी में स्थानांतरित करती है। क्या ये वास्तव में दोषपूर्ण हैं या इस तरह से प्रोग्राम किए गए हैं?

बाकी ख़बरें