आम चुनाव से पहले डैमेज कंट्रोल, दलितों के घर से दाल-चावल इकट्ठा कर 3,000 किलोग्राम खिचड़ी पकाएगी BJP

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 2, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भारतीय जनता पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. दलितों को रिझाने के  लिए भाजपा ने अनोखा तरीका अपनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  भाजपा  दलित समुदाय से जुड़ाव को मजबूत करने के लिए रविवार को दिल्ली में अपनी रैली में तीन लाख दलित परिवारों से जुटाए गए चावल- दाल से 3,000 किलोग्राम खिचड़ी पकाएगी. रामलीला मैदान में होने वाली भीम महासंगम रैली को पार्टी प्रमुख अमित शाह संबोधित करेंगे.



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने कहा, ‘हमने अभी तक दो लाख दलित घरों को कवर किया है और आगामी दिनों में लक्षित तीन लाख घरों में 90 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है. साथ ही, हम इस कार्य को विश्व रिकार्ड के तौर पर दर्ज करने के लिए गिनीज बुक से भी संपर्क में हैं.’

गिहारा ने कहा कि नागपुर के शेफ विष्णु मनोहर और उनकी टीम को रैली में समरसता खिचड़ी पकाने के लिए आमंत्रित किया गया है. गिहारा ने बताया कि खास तौर पर तैयार बरतन का व्यास 20 फुट है और इसकी गहराई छह फुट होगी. इसमें चावल, दाल, नमक और पानी डालकर 3,000 किलोग्राम खिचड़ी बनायी जाएगी.



मौजूदा विश्व रिकार्ड 918.8 किलोग्राम खिचड़ी बनाने का है. नवंबर 2017 में दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया फेस्टिवल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय और मशहूर शेफ संजीव कपूर के नेतृत्व में यह रिकार्ड बनाया गया था.

बाकी ख़बरें