आखिर कबतक झारखण्ड सरकार में अफवाओं के नाम पर निर्दोष लोगो की जान जायेगी गाय के नाम पे एक और कत्लेआम खुनी भीड़ के नाम. खबर के मुताबिक गिरिडीह के देवरी थाना के मन्द्रो गांव में गाय का मार कर फेकने का अफव्वाह ने ले ली एक मुस्लिम की जान ये घटना मंगलवार के 3 बजे के बताई जा रही है, सांप्रदायिक तनाव फैला हुवा है,तफसील ये है कि गांव के नाम बरवाबद में एक मुस्लिम ने 3 महीने पहले एक गाय खरीदे थी अचानक गाय की तबीयत खराब हो गई और गाय की मौत हो गई, और गाय को फेकने के लिए गांव के दलितों को 1000 रूपए दे कर गाय को फेंकवा दिया गया, इसी तरह गाय फेकेजाने जाने पर कुछ असमाजिक तत्व ने गलत फायदा ऊठाया और मरी हुई गाय को सर और पैर काट कर फेक दिया और आफवाह फैला दिया का मुस्लिमो ने गाय को काट कर फेंक दिया है, और इसी बात भीड़ भड़क कर निर्दोष मुस्लिम को पिट पिट कर मार दिए जाने की खबर है। प्रशासन के मुताबिक उसे इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है।
-Tanveer Ahmed

Images: Tanveer Ahmed, Ranchi

Images: Tanveer Ahmed, Ranchi
-Tanveer Ahmed

Images: Tanveer Ahmed, Ranchi

Images: Tanveer Ahmed, Ranchi