वीडियो
वायरल विडियो : एक मुसलमान व्यक्ति ने ८० लाख रुपये की कालीन दो गुरुद्वारों के बीच बिछाई
हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में ननकाना साहिब, पाकिस्तान के सिख श्रद्धालुओं ने कहा कि अस्सी लाख रुपियों की कालीन गुरु नानक जी के जन्मदिन पर भेंट देने वाला एक मुसलमान भाई है।
इस प्रकार के आपसी भाईचारे वाले सन्देश समाज के लिए अत्यंत सुखदाई होते हैं, इनसे आज के विषैले वातावरण में उम्मीद बंधती है कि मानवता जीवित है, समाज इन्हीं सब चीज़ों से जुड़ा हुआ है।
इसी प्रकार सितम्बर २०१७ में, भारत में बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड के जोशीमठ में सिखों ने मुस्लिम भाइयों के लिए गुरुद्वारे में बक़रीद की नमाज का इंतज़ाम किया था, जहाँ जोशीमठ, गोविंद घाट एवं पीपलकोटी से करीब 1,000 मुसलमानों ने गुरुद्वारे के अहाते में बक़रीद की नमाज पढ़ीं।
मुंबई में भी एक बार बारिश से प्रभावित इलाके में गणपति पंडाल के आयोजकों ने मुसलमानों को नमाज़ पढने के लिए आमंत्रित किया और पंडाल में नमाज़ पढ़ रहे नमाजियों कि तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
सबरंग की टीम ऐसे सभी एकता और भाईचारे की मिसाल का स्वागत करते हैं और हार्दिक बधाई देते हैं।