वीडियो

जनता की भारी भीड़ के साथ नामांकन के लिए निकले कन्हैया कुमार, तीस्ता सीतलवाड़, शेहला, फातिमा भी मौजूद

लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार की 'हॉट सीट' बनी बेगूसराय पर सबकी नजरें टिकी हैं। पहली बार चुनावी अखाड़े में अपनी किस्मत आजमाने आए जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव के उम्मीवार कन्हैया कुमार अपना नामांकन दाखिल करने निकल चुके हैं। आज सुबह जीरोमाइल से कन्हैया कुमार का काफिला नामांकन के लिए बेगूसराय की ओर रवाना हुआ। उनके काफिले में हजारों लोग मौजूद हैं। 

छात्रनेता शेहला रशीद, मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, जेएनयू के गुमशुदा छात्र नजीब की मां फातिमा और गुरमेहर नामांकन के दौरान मौजूद हैं। इस सीट पर कन्हैया कुमार के सामने बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हैं तो राजद महागठबंधन की तरफ से तनवीर हसन हैं। बेगूसराय में मुकाबला त्रिकोणीय है, क्योंकि कन्हैया कुमार का मुकाबला सिर्फ गिरिराज सिंह ही नहीं, बल्कि महागठबंधन के राजद उम्मीदवार डॉ तनवीर हसन से भी हैइस सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा.