वीडियो
हम जनहित में जान भी दे सकते हैं, सरकार हमारा मुंह बंद नहीं करा पाएगी: लिंगराज आजाद
ओडिशा के कालाहांडी ज़िले में नियमगिरि सुरक्षा समिति के संयोजक लिंगराज बाग उर्फ आज़ाद ने कहा कि यह जो विकास का मॉडल चल रहा है वह दरअसल विनाश का मॉडल है। लिंगराज आजाद को पुलिस ने पिछले महीने विकास कार्यों और सीआरपीएफ शिविर की स्थापना में कथित रूप से बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया था। लिंगराज आजाद इसी मामले की जानकारी इस वीडियो में दे रहे हैं।