आदिवासी और वनाश्रितों के संघर्ष का 'ब्लैक आउट' क्यों कर रहा है मेनस्ट्रीम मीडिया?

नई दिल्ली। 13 फरवरी 2019 को वनाश्रितों को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आदिवासियों और वनाश्रितों से जमीन छिनने का खतरा मंडरा रहा है। इस मामले को लेकर तमाम सामाजिक संगठन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 22 जुलाई को, भारत के कम से कम 15 राज्यों में लगभग तीन दर्जन स्थानों पर 25,000 से अधिक लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन मीडिया ने इस लोकतांत्रिक विरोध का 'ब्लैक आउट' किया और कोई खबर तक नहीं दिखाई। ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने सवाल उठाते हुए वीडियो जारी किया है कि आखिर आदिवासियों के हक के लिए मीडिया कब खड़ा होगा?