कोयला खनन के बाज़ारीकरण से किसको हानि और किसको मुनाफ़ा ?

18 जून 2020 को, पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत भर में 41 कोयला ब्लॉकों की नीलामी, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शुरू की। लेकिन 3-दिवसीय अखिल भारतीय कोयला श्रमिकों की ट्रेड यूनियनों की हड़ताल सहित, कई मोर्चों से बड़े पैमाने पर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, इस से पता चलता है कि हमारे पर्यावरण के अस्तित्व साथ-साथ लाखों आदिवासियों का जीवन भी दांव पर है।