वाराणसी उर्फ बनारस उर्फ काशी को अध्यात्म की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। काशी में मंदिर-मस्जिद सभी को समान नजर से देखा जाता है यही इस शहर की खासियत है। सबरंग इंडिया ने राजघाट पर गंगा किनारे बने रविदास मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों से बात की। यहां के लोगों की आस्था से लेकर जीविका के संसाधनों तक पर जानकारी ली। सफेद संगमरमर से निर्मित इस मंदिर का गुम्बद सुनहरे रंग का है जो देखने में बेहद खूबसूरत एवं भव्य लगता है। दूर से ही मंदिर की चमक दिखाई देने लगती है। वहीं, जब इस गुम्बद पर सूर्य की रोशनी टकराती है तो मंदिर की छटा और बढ़ जाती है। रविदास जयंती पर दर्शनार्थियों का मंदिर में तांता लगा रहता है। ख़ासकर पंजाब से तो जत्था का जत्था रविदास मंदिर पहुंचता है। देखिए इस वीडियो में.....