लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान की प्रक्रिया 19 मई को संपन्न हो चुकी है। चुनाव खत्म होते ही तमाम न्यूज चैनल एग्जिट पोल में सरकार बनवाने में जुटे नजर आए। ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपाई ने एक्जिट पोल्स और लोकसभा सीटों का महीन विश्लेषण किया है। सारे टीवी चैनल एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं वहीं बाजपाई ने साफ कहा है कि एग्जिट पोल्स पर मत जाइये और थोड़ा संयम बरतिए, मोदी सत्ता के दिन पूरे हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में गठबंधन के हक में जबरदस्त स्थिति है। यहां बीजेपी ने 2014 में जो कमाया था उसे गंवाती नजर आ रही है। यहां बीजेपी मुश्किल से 20 सीटें निकालने में कामयाब हो पाएगी। गठबंधन के पक्ष में 50 सीटें जा रही हैं। बाजपाई के आंकलन के मुताबिक इस पूरे चुनाव में बीजेपी 132 से 140 सीटें गंवा सकती है 2014 के मुकाबले। यानि पिछले चुनाव में बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं उनमें से यह नुकसान होगा। इस तरह बीजेपी की 145 से 152 सीटें आ पाएंगी। बाजपाई के मुताबिक यूपी में सपा-बसपा के वोटबैंक में ना तो भाजपा और ना ही कांग्रेस सेंध लगा सकती है। यूपी में संगठन के तौर पर बीजेपी रहेगी जरूर लेकिन कांग्रेस भी खड़ी हो जाएगी। इस तरह आम चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी रहेगी, कांग्रेस 100+ सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी रहेगी, सपा-बसपा गठबंधन 50+ सीटों के साथ तीसरे नंबर पर, ममता बनर्जी 35+ सीट के साथ चौथे नंबर पर रहेंगी। स्टालिन 35+ सीटें जीत सकते हैं, नवीन पटनायक 18+ सीटों पर बढ़त बनाते नजर आएंगे। इस वीडियो में देखिए पुण्य प्रसून बाजपाई का सटीक विश्लेषण...
उत्तर प्रदेश में गठबंधन के हक में जबरदस्त स्थिति है। यहां बीजेपी ने 2014 में जो कमाया था उसे गंवाती नजर आ रही है। यहां बीजेपी मुश्किल से 20 सीटें निकालने में कामयाब हो पाएगी। गठबंधन के पक्ष में 50 सीटें जा रही हैं। बाजपाई के आंकलन के मुताबिक इस पूरे चुनाव में बीजेपी 132 से 140 सीटें गंवा सकती है 2014 के मुकाबले। यानि पिछले चुनाव में बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं उनमें से यह नुकसान होगा। इस तरह बीजेपी की 145 से 152 सीटें आ पाएंगी। बाजपाई के मुताबिक यूपी में सपा-बसपा के वोटबैंक में ना तो भाजपा और ना ही कांग्रेस सेंध लगा सकती है। यूपी में संगठन के तौर पर बीजेपी रहेगी जरूर लेकिन कांग्रेस भी खड़ी हो जाएगी। इस तरह आम चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी रहेगी, कांग्रेस 100+ सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी रहेगी, सपा-बसपा गठबंधन 50+ सीटों के साथ तीसरे नंबर पर, ममता बनर्जी 35+ सीट के साथ चौथे नंबर पर रहेंगी। स्टालिन 35+ सीटें जीत सकते हैं, नवीन पटनायक 18+ सीटों पर बढ़त बनाते नजर आएंगे। इस वीडियो में देखिए पुण्य प्रसून बाजपाई का सटीक विश्लेषण...