NRC : डर, गलतफहमी और भारतीय नागरिकता

नागरिकता (संशोधन) विधेयक (CAB) का खतरा देशभर में मंडरा रहा है। ऐसे में सिटीजंस फॉर जस्टिस एंड पीस (CJP) नागरिकता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए वॉलंटियर्स को ट्रेनिंग दे रहा है। साथ ही कार्यशाला आयोजित कर असम एनआरसी से लेकर सीएबी के बारे में जानकारी दे रहा है। इसी कड़ी में सीजेपी की सचिव तीस्ता सीतलवाड़ ने एक कार्यशाला में संबोधन के दौरान कहा कि आजादी के बाद नागरिकता जन्म के आधार पर ही तय कर दी गई थी। इसके बाद कई प्रावधान लाए गए लेकिन वर्तमान की जो सरकार है वह भाजपा की नहीं बल्कि आरएसएस की सरकार है। यह सरकार संवैधानिक मूल्यों और बराबरी को नहीं मानती। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में भी कई बार इतिहास बदलने की कोशिश की गई है।