नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान अड़े हुए हैं। किसान और सरकार की अब तक 11 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकला है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर से किसान पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि दिल्ली के आसपास लाखों किसान पहुंचेंगे। इसी कड़ी में अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर 23 जनवरी 2021 को नाशिक से मुंबई शहर की ओर लगभग 15,000 किसान रवाना हुए। दिल्ली बॉर्डर के अलावा किसान अपने क्षेत्रों में भी विभिन्न तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।