लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव आयोग पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा मीम्स बने हैं। एक तरह से चुनाव आयोग की निष्पक्षता और साख पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार तीस्ता सीतलवाड़ ने पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर एसवाई कुरैशी से बात की। श्री कुरैशी ने इस बात पर दुख जताया कि वर्तमान चुनावों में चुनाव आयोग सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा औऱ उसपर लगातार सवाल उठे। इस बीच उन्होंने इस बात पर राहत की बात की कि हाल में चुनाव आयुक्तों के बीच जो मतभेद सामने आए उससे लगता है कि आज भी चुनाव आयोग में डेमोक्रेसी है और डिस्कशन होता है। देखिए तीस्ता सीतलवाड़ के साथ एसवाई कुरैशी की पूरी बातचीत।