अनुच्छेद 370 हटाए जाने से क्यों परेशान हैं गिलगित बल्तिस्तान के लोग?

लद्दाख की सीमा से लगे पाकिस्तान प्रशासित गिलगित बल्तिस्तान के लोग आर्टिकल 370 पर भारत सरकार के फैसले के बाद परेशान हैं. उन्हें डर है कि लद्दाख में उनकी ज़मीनें छीन जाएंगी. यहां के नेता पाकिस्तान पर भी आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने भारत जैसे ही फ़ैसले उन पर लागू किए. जिस तरह से 35ए कश्मीर के लोगों की जमीन खरीदने पर रोक लगाता है उसी तरह से एसएसआर नियम यहां लागू था जिसे पाकिस्तान ने 1974 में निष्प्रभावी कर दिया और बाहरी लोगों द्वारा जमीन खरीदने के रास्ते खोल दिए। इस मामले पर बीबीसी के लिए शुमाइला जाफ़री की रिपोर्ट देखने लायक है। 



Video Courtesy- BBC Hindi