किसी राष्ट्र को गोली और बंदूक के बल पर एकजुट नहीं रखा जा सकता- बृंदा करात

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ वाम दलों द्वारा 7 अगस्त को विरोध मार्च निकाला गया। इसमें माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात ने मोदी शाह की जोड़ी पर लोकतंत्र की हत्या का आऱोप लगाया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में जिस तरह से मोदी शाह की जोड़ी ने फैसला थोपा है वह निंदनीय है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर की आवाम संगीनों के साये में कैद है। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि उनकी लड़ाई को हम सड़क पर उतरकर लड़ें। इस वीडियो में देखिए बृंदा करात के भाषण का एक अंश.....