मोदी 2.0 की अनोखी शुरुआत; प्रधानमंत्री जी टीवी पर दिलाते हैं भरोसा और देश में सरेआम अल्पसंख्यकों पर हो रहे हैं हमले
Published on: June 3, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक ओर अल्पसंख्यकों को भय मुक्त कराने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर देश के अलग-अलग राज्यों से अल्पसंख्यकों के साथ हो रही हिंसा की खबरें आ रही है। इन घटनाओं के आरोपी ज्यादातर आरएसएस या इनसे जुड़े संस्थानों के कार्यकर्ता ही होते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि मोदी जी के शब्दों में आखिर अल्पसंख्यक कितनी भरोसा कर सकते हैं।
आइये डालते हैं कुछ ऐसी ही घटनाओं पर एक नजर:-
झारखंड में 25 मई को ‘बीफ पार्टी’ पर डाले पोस्ट पर शिक्षक को किया गिरफ्तार
Published on: June 3, 2019
सोशल मीडिया पर
बीफ पार्टी को लेकर किए पोस्ट पर झारखंड के एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दो साल पहले शिक्षक ने चेन्नई में हुई एक बीफ पार्टी का फेसबुक पर पोस्ट लिखकर आदिवासियों द्वारा बीफ के सेवन का समर्थन किया था। जिसके बाद जून 2017 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। तब से फरार चल रहे शिक्षक को पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश में 28 मई को ‘राम-राम’ न कहने पर विदेशी को मारा गया चाकू
Published on: June 3, 2019
मथुरा में एक विदेशी युवक को ‘राम-राम’ का जवाब न देने पर कुछ युवकों ने 28 मई को चाकू मार दिया।
विदेशी नागरिक को चाकू से गरदन पर चोट लगी है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
OK
बिहार में 26 मई को मुस्लिम होने के कारण युवक पर चलाई गई गोली
Published on: June 3, 2019
बेगूसराय जिले के
चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में
कथित रूप से एक
युवक को मुस्लिम होने के कारण गोली मार दी गई।
घटना 26 मई की
बताई जा रही है जिस में मुस्लिम
युवक घायल हो गया।
पीड़ित का
आरोप है कि मुस्लिम
होने के
कारण उसे
गोली माारी गई।
पुलिस ने
बताया कि
जिले के
चेरिया बरियारपुर थाने में इस
मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस
मामले में अब तक
आरोपी को गिरफ्तार
नहीं किया गया है। इस
मामले का एक
विडियो भी
सोशल मीडिया पर
वायरल हो रहा है,
जिसमें कासिम(
पीड़ित) कह रहा है, '
मुझे राजीव यादव ने
रोका और
उसने मुझसे मेरा नाम पूछा। जब
मैंने उसे
अपना नाम
बताया तो
उसने मुझ पर
गोली चला दी। और कहा
यहां क्या कर रहे हो?पाकिस्तान चले जाओ!'
उत्तराखंड में मुस्लिम युवक से शादी करने पर विहिप के नेता ने की हिन्दू महिला से मार-पीट
Published on: June 3, 2019
देहरादून में कुछ ही दिनों पहले
मुस्लिम युवक से शादी करने जा रही हिन्दू युवती के साथ विश्व हिन्दू परिषद के नेता ने मारपीट की। सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में आरोपी ने युवती को न सिर्फ भद्दी-भद्दी गालिया दी बल्कि उसकी शादी तक नहीं होने दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नेता विकास शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है ।
पश्चिम बंगाल में 25 मई को हिजाब पहनने पर 10-12 लड़कों ने डराया-धमकाया
Published on: June 3, 2019
जलपाईगुड़ी के मेडिकल कॉलेज में
23 वर्ष की मुस्लिम छात्रा को 10-12 लड़कों ने धमकाया। घटना 25 मई की बताई जा रही है जहां ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए झुंड के द्वारा हिजाब पहनी छात्रा को धमकाया गया। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि ‘मैं हमेशा हिजाब पहनती हूँ पर मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ है। क्या अब हमें ऐसे ही रहना होगा?’ वहीं पुलिस ने पहले प्राथमिकी में ‘धमकी’ शब्द न डालने का दबाव डाला परंतु बाद में शब्द सहित शिकायत दर्ज कर ली है।
गुजरात में 23 मई को दलित के घर पर भीड़ ने किया हमला
Published on: June 3, 2019
वडोदरा के गांव में सवर्ण समुदाय के
200-300 लोगों ने दलित के घर पर हमला कर दिया। पीड़ित ने फेसबुक पोस्ट पर यह आरोप लगाया था कि सरकार मंदिर के भीतर दलित समुदाय के विवाह समारोह के लिए इजाजत नहीं देती है। पुलिस के अनुसार घटना 20 मई की है पर पीड़िता की शिकायत पर 11 लोगों सहित अज्ञात भीड़ पर 23 मई को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
मध्य प्रदेश में 24 मई को बीफ खाने के आरोप पर महिला समेत तीन को बेरहमी से पिटा
Published on: June 3, 2019
सिवनी
में बीफ ले जाने की सूचना पर एक महिला समेत तीन लोगों को बेरहमी से पिटा गया। एक ओर युवकों को पेड़ से बांधकर डंडे से मारा गया तो वहीं महिला की चप्पल से पिटाई की गई। घटना मोदी जी की जीत के अगले ही दिन 24 मई की है। पीड़ित दर्द से चिल्लाते रहे परंतु किसी को भी उनपर तरस नहीं आया। सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रदेश में प्रज्ञा ठाकुर का प्रचार करने वाले शुभम बघेल सहित अन्य पांच के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
उत्तर प्रदेश में 29 मई को बीफ खाने के कथित आरोप पर चार मजदूरों को पिटा गया
Published on: June 3, 2019
बरेली जिले में कथित रूप से गौमांस खाने के आरोप में चार मजदूरों को कुछ लोगों ने बेल्ट से जमकर पीटा गया। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विडियो में पीड़ित बार-बार कह रहे हैं कि वह गौमांस नहीं है परंतु हमलावरों ने उनकी एक न सुनी। मामला 29 मई की बताई जा रही है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है जिनमें चार अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।
उत्तराखंड में 30 मई को 9 साल की दलित नाबालिक का हुआ रेप; पंचायत ने शिकायत न दर्ज कराने पर डाला दबाव
Published on: June 3, 2019
देहरादून में ऊंची जाती के युवक ने दलित परिवार की 9 साल की नाबालिक लड़की का बलात्कार किया गया। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के अनुसार पीड़िता के परिवार वालों पर गांव की पंचायत ने पुलिस में शिकायत न दर्ज करने के लिए दबाव भी डाला। जिसके चलते पीड़िता को सात घंटे तक प्राथमिक इलाज नहीं दिया जा सका। घटना 30 मई की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नितिन सिंह(28) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
इन घटनाओं के बाद देश के अल्पसंख्यकों में सुरक्षा को लेकर पल रहे डर का अंदाजा शायद ही कोई लगा सकता है। एक तरफ मोदी जी के वादे हैं तो वहीं ऐसी वारदात जो सरकार की दो-तरफा नियत की ओर इशारा करती हैं।
उत्तर प्रदेश के बेलारामपुर गांव में दलित किसान को जिंदा जलाया
Published on: June 20, 2019
प्रतापगढ़ के
बेलारामपुर गांव में 17 जून को दलित किसान के हाथ-पैर काट कर उसे चारपाई से बांधकर जिंदा जला दिया गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को शव उठाने से रोक दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर 11 घंटे बाद डीएम से पहुँच कर लोगों को सक्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेने के साथ, कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है।
गुजरात में दलित युवक की देर रात चाकू से मारकर हत्या
Published on: June 20, 2019
सुरेन्द्र नगर में
12 जून की रात को चाकू से मार कर एक
दलित युवक (प्रकाश) की हत्या कर दी गई।
पुलिस के
अनुसार तीन
लोगों ने
मृतक के घर पर
हमला किया। बता दें कि
इलाज के
दौरान प्रकाश की मृत्यु हो गई,
वहीं दो अन्य लोग
गंभीर रूप से
घायल हैं।
वहीं थानगढ़
पुलिस स्टेशन में
एससी एसटी एक्ट के तहत
मामला दर्ज
करने के साथ
पुलिस ने दो
लोगों को
हिरासत में
लिया है।
महाराष्ट्र के वर्धा में दलित बच्चे को गर्म फर्श पर बैठाया
Published on: June 20, 2019
वर्धा के
जगोना माता मंदिर के
परिसर में खेल रहे
8 वर्ष के दलित बच्चे को दानपेटी से
चोरी के
संदेह में हाथ-पैर
बांधकर पिटा गया।
घटना 15 जून की
बताई जा रही है।
जहां बच्चे को गर्म फर्श पर
जबरन चिलचिलाती धूप में
बैठाया गया,
जिससे वह
बुरी तरह
झुलस गया।
जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती
कराया गया और
एससी/
एसटी एक्ट के तरह
मुकदमा दर्ज
किया गया है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुस्लिम परिवार की गाड़ी पर हमला
Published on: June 20, 2019
अलीगढ़ से 40
किलोमीटर दूर स्थित जट्टारी
गांव में एक
चलती वैन में
सवार मुस्लिम परिवार पर 9 जून को
जान-लेवा हमला किया गया। वैन में कुछ बुर्कानशीं
औरतें भी
बैठी थीं,
जिसे देख
केसरिया गमछा पहने कुछ
बाइक सवार युवकों ने
लोहे की
सरिया से
गाड़ी पर हमला बोल दिया।
हालांकि, वैन में एक हिन्दू
लड़की भी
बैठी थी,
जिसने हमलावारों को
रोका और
परिवार की जान बचा ली। स्थानीय
पुलिस थाने में
घटना को
लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है। बता दें कि
जिले में ढाई साल की बच्ची की
बेरहमी से हुई हत्या के बाद कुछ लोग इसे सांप्रदायिक मुद्दा
बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
जिसके चलते जिले के
हालत काफी नाजुक है।