मतदान केंद्र के बाहर भी यही तबक़ा लाइन लगाता है, जो आज हैरान-परेशान बैंक के बाहर खड़ा है।
माल्या न इस लाइन में है, न उस लाइन में होगा।
इसका ध्यान रखिए सरकार।
जब इनका माथा घूम जाता है, तो फिर इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि शासक का सीना कितने इंच का है। इंदिरा गांधी के ख़ानदान वालों से पूछिए।
आज की तस्वीर।

मतदान केंद्र के बाहर भी यही तबक़ा लाइन लगाता है, जो आज हैरान-परेशान बैंक के बाहर खड़ा है।
माल्या न इस लाइन में है, न उस लाइन में होगा।
इसका ध्यान रखिए सरकार।
जब इनका माथा घूम जाता है, तो फिर इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि शासक का सीना कितने इंच का है। इंदिरा गांधी के ख़ानदान वालों से पूछिए।
आज की तस्वीर।

अपना काला धन सफ़ेद करने के लिए लाइन में लगे उद्योगपति, ब्यूरोक्रेट, बिल्डर, पुजारी और नेता। मोदी से बचकर कहाँ जाओगे?
लुंगी और चेक शर्ट में विजय माल्या है। ग़ौर से देखिए।
आज सुबह की तस्वीर।