15 अगस्त को गुजरात में दलितों का बड़ा प्रदर्शन, रोहित वेमुला की मां भी रहेंगी मौजूद

15 अगस्त को गुजरात में दलितों का बड़ा प्रदर्शन, रोहित वेमुला की मां भी रहेंगी मौजूद

गुजरात के ऊना में दलित अत्याचार के विरोध में उठी विरोध की लहर अब अंबेडकर लहर बन चुकी है। इसी लहर में अब 15 अगस्त को रोहित वेमुला जी की मां राधिका वेमुला, भाई राजा वेमुला और आंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डोंथा प्रशांत शामिल होंगे। 
 
15 अगस्त के आजादी समारोह में हिस्सा लेने के यह सभी लोग ऊना, गुजरात रवाना हो चुके हैं। गौरतलब है कि आजादी कूच अहमदाबाद से शुरू हो कर ढोलका, कोथ, धंधुका, बरवाला, बोटाद, गधदा, सावर कुंडला, और राजुला से होते हुए ऊना तक जाएंगा। 
 
दस दिन के इस पैदल मार्च का सफर 15 अगस्त को समाप्त होगा। आजादी से इस कूच में दलित, आदिवासी, पिछड़े और मुस्लिम समुदाय के लोग एकजुट होकर एकता का संदेश देते हुए ऊना तक जाएंगे।