आपको यह मैगजीन पढ़नी चाहिए, क्योंकि सरकार ने इसके वितरण पर रोक लगा दी है. 



पांडिचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद पर अंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के लिंगेश्वर ने भारी जीत हासिल की है. RSS का बगलबच्चा संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हारा है. 

छात्र संघ ने इस साल अपनी सालाना मैगजीन में रोहित वेमुला को श्रद्धांजलि दी है. वंचितों, अल्पसंख्यकों के कई सवाल उठाए हैं. ूनिवर्सिटी के डीन ने फॉरवर्ड लिखा है. कवर पर एक लड़की तार की बाड़ पर हरे पौधों के गमले लगाकर शांति का संदेश दे रही है. यही भारत की विदेश नीति का मूल रहा है. 

लेकिन ABVP को यह पत्रिका पसंद नहीं आई. केंद्र में अपनी सरकार से कहकर पत्रिका पर पाबंदी लगा दी है. पत्रिका को हुड़दंगियों ने जलाया भी. 

लेकिन पत्रिका तो पढ़ी जानी चाहिए. असहमति हो तो भी.