Date:
August 5, 2016 to August 15, 2016
UNA DALIT ATYACHAR LADAT SAMITI
From August 5 to August 15 A March for Justice

वाशिंगटन मार्च के 53 साल बाद एक और मार्च मुक्ति के लिए.#AzaadiKooch
28 अगस्त को दो लाख से ज्यादा लोग, काले और गोरे, हाथो में हाथ डालकर वाशिंगटन पहुंचे. वे अश्वेत लोगों के प्रति भेदभाव वाले कानूनों का अंत चाहते थे. मार्टिन लूथर किंग ने यहीं अपना भाषण दिया था - I have a dream. यह YouTube पर सबसे ज्यादा सुना गया भाषण है.... इस मार्च के बाद अमेरिका पहले जैसा नहीं रह गया.

5 अगस्त, 2016 को गुजरात के अहमदाबाद से एक कूच हो रही है. ब्राह्मणवाद से आजादी के लिए. यह सफर 15 अगस्त, 2016 को ऊना पहुंचेगा. यहीं तिरंगा फहराया जाएगा. आजादी और मुक्ति का झंडा.
वाशिंगटन मार्च में गोरे और काले बराबर संख्या में थे. क्या भारत का सवर्ण उतना उदार हो पाएगा? संदेह है.
