कच्चे तेल के खेल में दिन दूनी नहीं, पांच गुनी तरक्की कर रहे हैं मुकेश अंबानी

कच्चे तेल के खेल में दिन दूनी नहीं, पांच गुनी तरक्की कर रहे हैं मुकेश अंबानी

आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग के बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति में 4,188 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. वह 2016 में नंबर वन पर हैं. वहीँ, मुकेश अंबानी की कंपनी दूसरे नंबर पर रहने वाली दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट से पांच गुना आगे है, इस साल वॉलमार्ट की संपत्ति में 130 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ हैं...

इंडिया संवाद ब्यूरो

नई दिल्ली : एक तरफ कच्चे तेल की कीमत गिरने के चलते दुनिया भर के अरबपतियों को नुकसान हो रहा है तो दूसरी ओर भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को इससे मुनाफे पे मुनाफा हुए जा रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनिंग कंपनी के मालिक रिलायंस बंधुओं की कंपनी रिफाइनिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी को तेल कीमतों में आई प्रति बैरल 30 डॉलर की गिरावट से अच्छा-खासा मुनाफा हो रहा है.

मुकेश अंबानी की दिन-दूनी रात पांच-गुनी तरक्की 

आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग के बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति में 4,188 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. वह 2016 में नंबर वन पर हैं. वहीँ, मुकेश अंबानी की कंपनी दूसरे नंबर पर रहने वाली दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट से पांच गुना आगे है, इस साल वॉलमार्ट की संपत्ति में 130 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ हैं...

भारतीय 13 अरबपतियों में सबसे तेज इजाफा 

दुनिया के 400 सबसे अमीर लोगों में शुमार 13 भारतीय अरबपतियों में मुकेश अंबानी अकेले ऐसे कारोबारी हैं जिनकी संपत्ति में इस साल इजाफा देखने को मिला है, वह भी इसलिए क्योंकि कच्चे तेल के दामों में तेजी से गिरावट की वजह से मुकेश अंबानी की कंपनी को लगातार मुनाफा हो रहा है.
यह भी पढ़े : अरबों रूपये की गैस चोरी करने के मामले में मुकेश अम्बानी और मोदी सरकार आमने-सामने

तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) भी कीमत तय करने में नाकाम

संजीव पांडा, जो कि मुंबई बेस्ड एनालिस्ट हैं, की मानें तो वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट ने रिलायंस के शेयरों में उछाल लाने का काम किया है. कच्चे तेल के दामों में पिछले 18 महीनों में 70 फीसदी तक की कमी आई है. इसके बाबजूद ओपेक देश आपसी समझौते से तेल उत्पादन की सीमा तय करने में नाकाम रहे हैं.