महाराष्ट्र की नवनिर्वाचित उद्धव सरकार ने आरे में पेड़ नहीं काटे जाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकार ने मुंबई में आरे मेट्रो कार शेड निर्माण के खिलाफ आंदोलन करने वाले पर्यावरण कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस वापस लेने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले को लेकर आरे कॉलोनी में रहने वाले आदिवासियों के बच्चों ने खुशी जाहिर की है। सबरंग ने आदिवासी छात्रों से बात की जिसमें उऩ्होंने बताया कि उन्होंने पेड़ों को बचाने के लिए अपने एग्जाम तक की परवाह नहीं की।