वन अधिकार अधिनियम, 2006 लागू करने की मांग को लेकर हजारों आदिवासी, भूमि अधिकार कार्यकर्ता संसद भवन के पास जंतर मंतर पर एकत्रित हुए। यहां वक्ताओं ने कहा कि जल जंगल जमीन का हक आदिवासियों से छीना जा रहा है। ऐसा कदापि नहीं होने दिया जाएगा। भूमि अधिकार आंदोलन द्वारा आयोजित सभा में एआईयूएफडब्ल्यूपी, सीपीआई (एम) और सीजेपी की दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं।