भारत देश में स्त्रियों को ‘देवी’ का स्थान दिया जाता है मगर व्यवहार बहुत बुरा किया जाता है। मुंबई से ब्राजील की 19 वर्ष की एक छात्रा के साथ रेप होने की खबर आ रही है। युवती के अनुसार पदमाकर नांदेकर (52) ने 15 अप्रैल को पहले उसे डिनर के बहाने फाइव स्टार होटल में बुलाया। फिर उसकी ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर उसे बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती द्वारा 20 मई को पदमाकर के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कारवाए जाने पर अगले दिन ही पुलिस ने पूछताछ के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि करीब छह महीने पहले यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पीड़िता मुंबई आई थी और पदमाकर नांदेकर के साथ रही थी। जहां 15 अप्रैल को पदमाकर ने लड़की को फाइव स्टार होटल में डिनर के बहाने से बुलाया। वहां उसकी ड्रिंक में कुछ नींद की गोलियां डाली गईं। जब लड़की बेहोश हो गई, तब उसक बलात्कार किया गया। जिसके बाद में वह पश्चिम उपनगर में किसी और परिवार के साथ पेइंग गेस्ट के तहत रहने चली गई थी।
युवती का कहना है कि अगले दिन सुबह जब उसे होश आया, तो उसने खुद को उसी होटल के कमरे में पाया, जहां पदमाकर ने उसे डिनर के लिए बुलाया था। डर के कारण इतने दिन तक वह किसी से कुछ न कह सकी और यह बात सबसे छिपा कर रखी रही। दो दिन पहले ही उसने अपने नए पीजी के परिवार में यह बात बताई। उन्हीं के सलाह पर लड़की सोमवार को कफ परेड पुलिस के अधिकारियों से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। इसी के बाद मंगलवार को पुलिस ने पदमाकर नांदेकर को बुलाकर पूछताछ की और फिर देर रात उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि करीब छह महीने पहले यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पीड़िता मुंबई आई थी और पदमाकर नांदेकर के साथ रही थी। जहां 15 अप्रैल को पदमाकर ने लड़की को फाइव स्टार होटल में डिनर के बहाने से बुलाया। वहां उसकी ड्रिंक में कुछ नींद की गोलियां डाली गईं। जब लड़की बेहोश हो गई, तब उसक बलात्कार किया गया। जिसके बाद में वह पश्चिम उपनगर में किसी और परिवार के साथ पेइंग गेस्ट के तहत रहने चली गई थी।
युवती का कहना है कि अगले दिन सुबह जब उसे होश आया, तो उसने खुद को उसी होटल के कमरे में पाया, जहां पदमाकर ने उसे डिनर के लिए बुलाया था। डर के कारण इतने दिन तक वह किसी से कुछ न कह सकी और यह बात सबसे छिपा कर रखी रही। दो दिन पहले ही उसने अपने नए पीजी के परिवार में यह बात बताई। उन्हीं के सलाह पर लड़की सोमवार को कफ परेड पुलिस के अधिकारियों से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। इसी के बाद मंगलवार को पुलिस ने पदमाकर नांदेकर को बुलाकर पूछताछ की और फिर देर रात उसे हिरासत में ले लिया।