पूर्व कांग्रेस विधायक ने अतिशी को बताया 'यहूदी', समर्थकों से कहा- मुस्लिम न करें वोट

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 28, 2019
पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने आम आदमी पार्टी नेता अतिशी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है। खान ने कहा कि अतिशी एक यहूदी हैं और एक मुस्लिम यहूदी को कभी वोट नहीं कर सकता है। 



पूर्व कांग्रेस विधायक ने यह भी कहा कि मुस्लिम एक यहूदी का नेतृत्व स्वीकार नहीं कर सकता है। खान ने अपने समर्थकों से कहा कि प्रत्येक घर में यह बात पहुंचा दो ताकि अतिशी को हराया जा सके। 

अपने इस बयान को लेकर मोहम्मद खान ने कहा कि मैं अभी भी अपने स्टैंड पर कायम हूं। केजरीवाल की कथनी और करनी को हम जनता के बीच में ला रहे हैं। उनके नेता रहे आशुतोष को गुप्ता लगाने के लिए मजबूर किया गया। जबकि आतिशी के नाम से मर्लेना हटाने का दबाव डलवाया गया। 

उन्होंने आगे कहा कि मुझे ये जानने का हक है चार महीने पहले होर्डिंग में मार्लेना लगाया था लेकिन अब आतिशी है। ऐसा क्यों है अरविंदर लवली सरदार हैं तो वो पगड़ी पहनते हैं। मैं आसिफ मोहम्मद खान हूं तो मैं हिंदू इलाको में जाता हूं तो आसिफ ही लिखता हूं। अगर आतिशी सिंह है तो उन्हें नामांकन में भी सिंह लिखना चाहिए था, मार्लेना क्यों लिखा। ये डबल स्टैंडर्ड है।

बाकी ख़बरें