इंटरव्यू

कौन है दलित कामगारों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार? - मिलिंद रनाडे

Date: 
June 29, 2019
सबरंग इंडिया से बातचीत के दौरान, कचरा वाहतुक श्रमिक संघ के मिलिंद रनाडे ने देश में दलित समाज के कामगारों की स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, आज भी किसी दलित को नौकरी देना, उसपर एहसान करना माना जाता है। साथ ही यह भी बताया कि कैसे ब्राह्मणवाद के अनुसार समाज की रूपरेखा तय की जाती है?