इंटरव्यू
"मेरे लिए ऐसे माहौल में लड़ना ही मेरी जीत थी": हया फ़ातेमा नोमानी
Date:
March 14, 2018
2012 मे आज़मगढ़ के शिब्ली कॉलेज के छात्र संघ इलेक्शन की पहली महिला प्रत्याशी हया फ़ातेमा नोमानी जो आज NSUI की जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सयोजक है. तीस्ता सेतलवाड़ के साथ इस इंटरव्यू मैं बता रही हैं कि 2012 के इलेक्शन में लड़ना ही उनकी जीत थी, शिब्ली कॉलेज एक माइनॉरिटी कॉलेज है और वे महिला होने के नाते माइनॉरिटी के अंदर एक और माइनॉरिटी हैं. काफी लोगो ने उनके इलेक्शन में भाग लेने का भी विरोध किया था.