IMAGE STORY
बेगूसराय: कन्हैया कुमार के समर्थन में जुट रहा लोगों का जनसैलाब, देखिए तस्वीरें
बिहार की बेगूसराय सीट पर सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के प्रति जनता की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। कन्हैया कुमार के समर्थन में हजारों की संख्या में लोग दिन रात सड़कों पर उतर रहे हैं और खुद ही प्रचार में जुटे हैं। हजारों की संख्या में महिलाओँ, बुजुर्गों, युवाओं का जनसैलाब कन्हैया कुमार के काफिले के साथ नाचता गाता नजर आता है। हर किसी को देखकर बस यही लगता है कि ये लोग युवा नेता को संसद में देखना ही चाहते हैं। हर वर्ग के लोग कन्हैया कुमार के काफिले में नजर आते हैं। इसमें लाल झंडा ही नहीं बल्कि नीला झंडा भी देखने को मिलता है। जयभीम लाल सलाम के नारे इस काफिले के लोगों में उत्साह भरते नजर आते हैं। यूं तो कन्हैया कुमार के समर्थन में देशभर से लोग आए हुए हैं। फिल्मकार, हीरो, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता, छात्र हर कोई कन्हैया कुमार के प्रचार में नजर आया है। बिहार का लेनिनग्राद कहा जाने वाला बेगूसराय लाल झंडों से पटा नजर आ रहा है। हमारे संवाददाता ने बेगूसराय से फोटो भेजे हैं जिन्हें देखकर आप महसूस कर सकते हैं कि बेगूसराय सीट पर लोगों का जुनून कन्हैया के समर्थन में किस कदर हावी है।