भाजपा से आदमी ही नहीं जानवर भी दुखी, नींव हिलाकर रख देगा सपा-बसपा गठबंधनः अखिलेश यादव

Embedded Link: 
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा गठबंधन भाजपा की नींव हिलाकर रख देगा। अखिलेश ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ''भाजपा झूठ की नींव पर खड़ी है। हमारा गठबंधन उसकी नींव को हिला कर रख देगा।'' 



उन्होंने कहा, ''प्रदेश में गठबंधन की आंधी का अंदाजा भाजपा को शायद नहीं है। इस बार चाय वाले से चौकीदार बनने वाले के साथ सूबे के ठोंकदार की कुर्सी जनता छीन लेगी इसलिए भाजपा के नेता घबराए हुए हैं।'' 

अखिलेश ने कहा कि हमारा गठबंधन मामूली नहीं है। झूठ और नफरत की नींव पर खड़ी भाजपा को यह उखाड़ फेंकने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि देश में आज परिवर्तन की हवा चल रही है। 

अखिलेश ने कहा कि वाराणसी में एक फौजी से डर जाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंकवाद अथवा नक्सलियों से क्या लड़ पाएंगे। सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा 2014 में जनता से किए वादों को भूल गयी है। इस सरकार से आदमी ही नहीं जानवर भी दुखी हैं।