यूपी में बढ़ती सांप्रदायिकता सरकार की नियत को उजागर करती है – रिहाई मंच

भाजपा के बालात्कार आरोपी विधायक राजधानी के थाने में बैठकर पीड़िता पर बना रहे हैं दबाव      

3 अप्रैल लखनऊ . रिहाई मंच ने फैजाबाद के गोसाईगंज में सांप्रदायिक तनाव पर कड़ी प्रतिक्रिया देते कहा की प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही जिस तरह से सांप्रदायिकता बढ़ी है वह सरकार की नियति को उजागर करता है. मंच ने कहा की एक तरफ भाजपा के बालात्कार के आरोपी विधायक खुलेआम घूम रहे हैं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर शहीद दरोगा अख्तर अली की फेसबुक प्रोफाइल लगाने पर जेल युवक को जेल में डाल रही है.

रिहाई मंच लखनऊ प्रवक्ता अनिल यादव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की जिस तरह से फैजाबाद के गोसाईगंज के दिलासीगंज मोहल्ले में सार्वजनिक खलिहान पर मूर्ति रखकर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही है वह साबित करता है नयी सरकार बनने पर सांप्रदायिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था की हालत यह है की हैं भाजपा के बालात्कार आरोपी विधायक राजधानी के थाने में बैठकर पीड़िता के ऊपर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे. दूसरी तरफ सरकार की आलोचना करने पर जाकिर त्यागी नाम के युवक को पुलिस इस बहाने से गिरफ्तार करके धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर रही है की जाकिर ने शहीद दरोगा अख्तर अली की फेसबुक प्रोफाइल फोटो लगा रखी है. मंच प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मिडिया पर योगी और मोदी की फेसबुक प्रोफाइल फोटो लगाकर फेक एकाउंट बनाकर गाली-गलौज कर रहे लम्पट तत्वों को सरकार ने खुली छूट दे रखी है. मंच ने मांग की भाजपा के बालात्कार आरोपी विधायक को तत्काल गिरफ्तारी किया जाये.


द्वारा जारी –
अनिल यादव
प्रवक्ता
रिहाई मंच लखनऊ