ऋचा सिंह ने पूंछा : बहू –बेटियों पर होते अत्याचार के बीच मुस्करा कैसे लेते हो योगी बाबा – प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

इलाहाबाद,  समाजवादी पार्टी की युवा महिला नेता एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद की पूर्व छात्र संघ अध्यक्षा ऋचा सिंह की बलिया की बेटी की हत्या पर काफी दुखी दिखी और यूपी लाइव के संपादक से बातचीत करते हुए उन्होने पूछा कि महिलाओं पर इतने जुर्म हो रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के संत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैसे मुस्करा लेते हैं। ऐसे हालात में एक संत तो नहीं मुस्करा सकता । संत का वेश किसी ने धारण कर रखा हो, तो दूसरी बात है । दुखी ऋचा सिंह ने बलिया के युवा तुर्कों पर भी सवाल उठा दिया । उन्होने कहा कि अपने जिले में ऐसी घटनाएँ देख कर देश की आजादी में अप्रतिम योगदान देने वाले बलिया वालों का खून क्यों नहीं खौल रहा है ? यह भी मैं नहीं समझ पा रही हूँ । उन्होने फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर सवाल उठाया । उन्होने कहा कि स्कूल जाते एक 16 साल की चाकुओं से गोंद कर हत्या कर दी जाती है। ऐसे में योगी की बेटी बचाओ – बेटी  पढ़ाओ, महिलाओं के सम्मान में – भाजपा मैदान में, रोमियो स्क्वा, भारत माता की जय, घर की इज्जत, लव जेहाद, जैसी बड़ी – बड़ी बातें करने वाले भाजपाइयों को साँप सूंघ गया है क्या ? भाजपा के मुख्यमंत्री योगी बाबा के चेहरे पर सिकन भी नही आ रही है । उन्होने बलिया वालों से ऐलान किया । आपकी बहन, बेटियों को इस तरह मारा जा रहा है, उनकी इज्जत से आए दिन खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में अब चुप मत बैठिए। एक बार फिर क्रांति की मशाल जला दीजिये । उन्होने लड़कियों का भी आह्वान किया कि अब आपको अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी खुद लेनी होगी। वोट लेने के लिए बड़ी – बड़ी बातें करने वालों के सहारे बैठना बेकार है । ऋचा सिंह ने कहा कि आज हम जैसी नेताओं को ऐसी घटनाएँ सुन कर शर्मिंदा होने होना पड़ता है।
 
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव