Reliance Jio लेने से पहले जरा Terms & Condition का खेल भी समझ लो, कहीं आप भी तो बेवकूफ नही बन रहे

[: मुकेश अम्बानी ने 1 सितंबर को Reliance Jio 4G की लॉन्चिंग और इसके टैरिफ प्लान की सार्वजनिक घोषणा कर दी है। Relaince Jio के टैरिफ प्लान को जानकर इन्टरनेट यूजर्स में तो ख़ुशी की लहर दौड़ गई और जल्दी से जल्दी इसे खरीदने का प्लान भी बना लिया होगा। Relaince Jio ने टैरिफ प्लान ही ऐसे बताये हैं की आप इसे खरीदने को मजबूर हो जाये लेकिन जरा संभल कर पहले इसे सही से समझ लें।
[ अब आपको लगेगा की इसमें समझाना क्या है, Relaince Jio बहुत कम रेट पर डेटा दे रहा है इसे तो खरीदना ही है लेकिन क्या आपने इसके Terms & Condition को पढ़ा है। नहीं पढ़ा ना, ज्यादातर लोगों ने नहीं पढ़ा होगा। दरअसल Terms & Condition में कुछ ऐसी बाते छिपी हुई हैं जो आपके लिए जानना जरुरी है।
Reliance Jio के टैरिफ से जुड़ी मुख्य Terms & Conditions
1. Reliance Jio की ओर से कहा गया है कि यूजर्स को 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा। हालांकि वास्तविकता में ऐसा नहीं है। दरअसल इसमें 4 GB की लिमिट है। यूजर्स अभी तक सिम से एक दिन में जितना चाहे डेटा यूज कर सकते थे, मगर नए ऑफर में एक दिन के लिए 4 GB डेटा की लिमिट होगी। 4 GB के बाद स्पीड घटकर 128Kbps हो जाएगी।2. Reliance Jio की ओर से कहा गया है कि 50 रुपए में 1 GB इंटरनेट दिया जाएगा, जिसके साथ ही रात में यूजर्स अनलिमिटेड नेट यूज कर सकेंगे। मगर क्या आप जानते हैं कि रात में इस अनलिमिटेड डेटा की टाइमिंग क्या रहेगी? कंपनी के नियम के मुताबिक आप रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड नेट यूज कर पाएंगे। यह सिर्फ तीन घंटे होते हैं जिसकी टाइमिंग भी बेहद अजीब है।
3. इसके अलावा कंपनी के 50 रुपए में 1 GB डेटा का लाभ आप तभी ले सकेंगे, जब पहले आप 149 रुपए से शुरू होने वाले टैरिफ प्लान में से किसी एक का इस्तेमाल कर लें। मतलब अगर आप 149 से शुरू होने वाले किसी भी टैरिफ में दिए गए डेटा को खत्म कर लेते हैं तभी 50 रुपए में 1 GB पैक आपके लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि 149 रुपए वाले पैक में सिर्फ 300 MB डेटा मिलता है।