होटल रबानी पर हुये गौ मास के नाम पर हमले को लेकर संगठनो का संयुक्त प्रदर्शन

प्रेस आमंत्रण


दिनांक : 21 मार्च, 2017
समय : दोपहर 3 बजे से
स्थान : शहीद स्मारक, गाॅवरमेन्ट हाॅस्टल के पास, एम.आई.रोड़, जयपुर
 
जैसा कि आपको विदित है कि 19 मार्च 2017 रविवार के दिन, राष्ट्रीय महिला गौरक्षक दल के महज़ शक के आधार पर पाॅलोविक्ट्री स्थित होटल रब्बानी में गौमास का आरोप लगाते हुये न ही केवल भीड द्वारा होटल के 2 कर्मचारी, रिसेप्शन पर बैठने वाले वसिम व साफ सफाई करने वाले 18 वर्षिय कासिम की जमकर पीटाई की गई और पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर धारा 151 में पाबन्द कर दिया गया, धार्मिक भावनाओं पर आहत पहुंचाने के विरोध में एफ.आई.आर. दर्ज कर दी गई, कचरे में फिके मीट के अवशेश को जांच के लिए भेज दिया गया और मिनटों में होटल में परिवार सहित रह रहे मेहमानों को खाली करवाया व नगर निगम अधिकारी को बुलाकर होटल को सील कर दिया गया।

जिस तरह जयपुर की पुलिस व जयपुर नगर निगम ने गौरक्षक दल के सामने घुटने टेक कर काम किया और कानून की सारी सीमा लांगते हुये इस हमले को खुल्लम खुल्ला होने दिया व एक अच्छा चलते हुये होटल व्यवसाय को बन्द कर दिया गया, स्पष्ट है कि यह हमला कोई साधारण कृत्य नहीं बल्कि राजस्थान राज्य सरकार का एक तरफा हिन्दुत्ववादी चरित्र बनता जा रहा है और मुसलमानों को स्वतंत्र रूप से जिने व व्यवसाय करने के संवैधानिक हक को कम किया जा रहा है व जयपुर में समुदायों के बीच बना सदभाव व सौहाद्र्ध के रि’ते खत्म किये जा रहे है।
 
इस हमले के विरोध में व राज्य के हिन्दुत्ववादी चरित्र अपनाने के विरोध में आज 21 मार्च को दोपहर 3 बजे शहीद स्मारक, पुराने गाॅवरमेन्ट हाॅस्टल के पास, एम.आई.रोड़ जयपुर में  प्रदर्शन किया जायेगा। सभी अमन पसंद लोग जिस भी क्षेत्र में कार्यरत है इस प्रदर्शन में पहुंचेगे।

कृपया अपने रिपोटर एवं कैमरा मेन का अवश्य भेजने का कष्ट करें।


हम हैः-


पी.यू.सी.एल. राजस्थान व जिला जयपुर ईकाई, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्कवादी जयपुर जिला ईकाई, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जयपुर इकाई, समता ज्ञान विज्ञान मंच, जमायते इस्लामी हिन्द राजस्थान, स्टूडेण्ट स्लामिक संगठन, वैलफेयर पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले), जनवादी महिला समिती, नैशनल फेडरेशन आॅफ इण्डियन वूमन, शहरी गरीब रोजगार आवास अभियान मोर्चा राजस्थान, नैशनल मुस्लिम विमन वेलफेयर सोसायटी, साॅशल डेमोक्रेटीक पार्टी आॅफ इण्डिया, राजस्थान समग्र सेवा संघ, आॅल इण्डिया दलित महिला अधिकार मंच, दलित अधिकार मंच, जयपुर नागरिक मंच, हुमन राईटस लाॅ नेटवर्क जयपुर इकाई, सूचना एवं रोजगार अधिकार मंच।


सम्पर्क : कविता श्रीवास्तव-9351562965, पप्पू-9887158183, सुमित्रा चोपड़ा-9414078136, निशा सिध्धू - 9414443607