प्राइम टाइम : गुलबर्ग सोसायटी में क्या 24 लोगों ने ही मिलकर 69 लोगों की हत्या की थी?

http://www.ndtv.com/video/shows/prime-time/only-24-people-murdered-69-pe...

28 फरवरी 2002 के दिन अहमदाबाद की गुलबर्ग सोसायटी पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसमें 69 लोग मारे गए। दंगाइयों ने कई लोगों को ज़िंदा जलाकर मार दिया। 39 के शव मिले मगर बाकी के मिले भी नहीं। 14 साल से चल रहे इस मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट की बनाई एसआईटी ने 66 लोगों को आरोपी बनाया था जिनमें से वो 36 के ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत पेश नहीं कर पाई। इस केस में एक पुलिस अफसर भी आरोपी था, जो बरी हो गया है।