अपने अप्रतिम कलाकार की स्मृति को नमन: ओमपुरी

कुछ कलाकार सदी के नायक और महानायक होते हैं, कुछ इंटरटेनमेंट करने वाले होते हैं और ऐसे तमाम कलाकार जन और ज़मीन से इतने ऊपर उठ गए होते हैं कि वो सिर्फ़ अपने किरदार में भाते हैं। ऐसे कलाकार इन्सान कम ब्राण्ड-एम्बेसडर ज़्यादा लगते हैं। उनके फ्लोवर बहुत होते हैं जो उनकी हर रुचि और स्टाइल की जानकारी रखते हैं। वो ऐसे दीवाने होते हैं कि अपने पसंदीदा एक्टर के अपराध को भी नजरअंदाज कर देते। यह अलग बात कि हम जैसे थोड़े से लोग उनसे कोई जुड़ाव नहीं बना पाते।

Om Puri

हम साधारण इन्सान जैसे दिखने और बोलने और अपने विचार को लेकर जोखिम उठाने वाले कलाकार से एक अलग लगाव महसूस करते हैं और मुश्किल यह कि कलाकारों की दुनिया में ऐसे चेहरे और नाम लगातार कम होते जा रहे हैं। ऐसे ही कलाकार रहे ओमपुरी जो सचमुच झोपड़पट्टी से निकले कलाकार थे और अंत अंत तक अपने विचार के लिए मुसीबत मोल लेते रहे। लगता ही नहीं कि वो अब नहीं रहे। अपने अप्रतिम कलाकार की स्मृति को नमन!
 

Gouri Nath
(From a Facebook Post)