यूपी समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनावों से पहले चुनावों में फायदा लेने के लिए की गयी नोटबंदी भाजपा को भारी पड़ रही है। नोटबंदी के चलते हुई परेशानियों से प्रदेश की जनता त्रस्त है। इसका उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब भाजपा नेता लोगों को नोटबंदी के फायदे गिना रहे थे और लोग उन्हें जूतों से पीटने लगे।

Representational Image
दरअसल गुरूवार को शाहजहांपुर में एक भाजपा नेता को नोटबंदी की वजह से लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया गया। पीड़ित बीजेपी नेता ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरेापियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 
बताते चलें कि, बीजेपी नेता गुरुवार को शाहजहांपुर के उस गांव में पहुंचे जहां नोटबंदी की वजह से मोहन शुक्ला नाम के शख्स की बेटी पूनम की शादी टूट गई थी। इसी बीच आज बीजेपी नेता पीड़ित परिवार के घर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने पहुंचे और नोटबंदी के फायदे गिनाने लगे।
इस बात से नाराज मृतक मोहन शुक्ला के छोटे भाई और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर घर का दरवाजा बंद कर बीजेपी नेता की लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद गांव के लोगों ने भी बीजेपी नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
Courtesy: votergiri.com
 

Representational Image
दरअसल गुरूवार को शाहजहांपुर में एक भाजपा नेता को नोटबंदी की वजह से लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया गया। पीड़ित बीजेपी नेता ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरेापियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस बात से नाराज मृतक मोहन शुक्ला के छोटे भाई और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर घर का दरवाजा बंद कर बीजेपी नेता की लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद गांव के लोगों ने भी बीजेपी नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
Courtesy: votergiri.com