JNU में कुल 111 में 9 प्रोफेसर SC हैं. OBC कोटे से कोई प्रोफेसर नहीं है

JNU में कुल 111 में 9 प्रोफेसर SC हैं. OBC कोटे से कोई प्रोफेसर नहीं है.

वे हमें समझाना चाहते हैं कि दलितों का असली उत्पीड़न ओबीसी कर रहा है. जनरल कटेगरी के 100 प्रोफेसर तो निहायत मासूम हैं.

इंटरव्यू में बेईमानी से कम नंबर दे कौन रहा है?

नफे कमेटी के मुजरिम कौन हैं?