राजस्थान शासन में जेल भरो आंदोलन, प्रशासन के फूले हांथ-पांव

राजस्थान। उदयपुर जिले में कानोड़ को तहसील बनाने की मांग लेकर जारी जेल भरो आंदोलन में तब पुलिस के हाथ-पाँव फूल गए जब गिरफ्तारी देने नगर के करीब 2000 महिला-पुरुष थाने पहुँच गए। पुलिस के पास साधनों की कमी के कारण केवल 718 लोगों को गिरफ्तार जा सका।
 
दोपहर 1 बजे धरना स्थल से जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारियाँ देने के लिए हजारों लोग जुलूस के रूप में थाने जाने के लिए निकले। सुबह 10 से नगर के कोर्ट चौराहा पर तहसील बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नगरवासियों ने धरना प्रदर्शन किया। 
 
भास्कर के मुताबिक, आंदोलन की खास बात यह है कि इसमें कोई राजनीतिक दल जनता की अगुवाई नहीं कर रहा है, बल्कि नगर का युवा, बुजुर्ग, महिला, बच्चे सभी कानोड़ को तहसील बनाने की मांग को लेकर एक मंच पर सक्रिय हैं।
 
पुलिस ने थाने के बाहर बेरिकेडिंग लगाकर करीब 200 जवान तैनात किए गए थे, लेकिन कानोड़ एकता जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद, तहसील हमारा हक है लेकर रहेंगे, जेल की रोटी खाएंगे कानोड़ को तहसील बनाएंगे का नारा लगाती भीड़ पहुँची तो पुलिस वाले दंग रह गए।