7वां हेमालता प्रभू स्मृति व्याख्यान




7वां हेमालता प्रभू स्मृति व्याख्यान
दिनांक : 22 अप्रैल 2018
दिनांक : 23 अप्रैल 2018
समय : सांय 6 बजे से
स्थान : रंगायन हाल, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर


प्रेस विज्ञप्ति
बहुत हर्ष से हम सूचित कर रहे है कि 7वां हेमालता प्रभू स्मृति व्याख्यान, हर वर्ष की तरह इस बार भी उनके जन्म दिवस 23 अप्रैल 2018 को साय 6 बजे से रंगायन हाल, जवाहर कला केन्द्र जयपुर में आयोजित किया जा रहा हैं।
 

​व्याख्यान का विषय ‘‘हिंसा के विरूद्ध शिक्षा कैसी हो’’ है और व्याख्यानकर्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. अपूर्वानन्द जिनकी पहचान एक लेखक,स्तम्भकार व आलोचक के रूप जानी जाती है।
 

​हर बार की तरह इस बार भी कलाओं की प्रस्तुति कथा वाचन रहेगी। दिल्ली से आ रहा ‘‘रसचक्र’’ समूह 1905 में ढ़ाका (बंगाल) की रौकइया शेखावत हुसैन द्वारा लिखी कहानी ‘‘सुल्तानाज़ ड्रीम’’ का नाट्कीय ढंग से कथा वाचन करेंगे। निर्देशन पटना के वरिष्ट निर्देशक श्री विनोद कुमार है और प्रस्तुति व वाचन पूर्वा भारद्ववाज, पूर्णीमा गुप्ता, स्वेता त्रिपाठी, रिज़वाना फातिमा, रश्मि सिन्हा करेंगी।यह आयोजन सुश्री हेमालता प्रभू के परिवार, मित्र व छात्रों द्वारा आयोजित किया जा रहा है व पीपुल्स यूनियन फाॅर सिविल लिबर्टिज राजस्थान,रोशानारा ट्रस्ट, बोध शिक्षा समिति का सहयोग रहा है।
आपसे अनुरोध है कि आप अपने कैमरा मेन व रिपोटर को कवरेज हेतु अवश्य भेजे।


भँवर लाल कुमावत (पप्पू)
सम्पर्क - 9351562965, 9887158183, 9414051273
 
=====================================
Bhanwar Lal Kumawat (Pappu)
(Office Secretary) PUCL, Rajasthan
Ph : 09887158183, 0141-2708917(O)
Fax : 0141-2704262