अगर गाय और हिंदू-मुस्लिम राजनीति से निकाल दिया जाए तो इन भाजपा वालों के पास कुछ नहीं बचेगा- हार्दिक पटेल

गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने उन तमाम विवादित मुद्दों को गिनाते हुए कहा है अगर यह सबकुछ खत्म कर दिया जाए तो इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी।

पाटीदार नेता ने राजस्थान के अलवर में हुई गौरक्षा के नाम पर पहलू खाँ की हत्या पर यह बातें जाहिर की हैं। उन्होंने कहा कि, कुल मिलाकर अगर गाय,मंदिर,हिंदू -मुस्लिम, जाति -धर्म,ऊंच नीच आदि निकाल दिया जाय तो भाजपा मे कुछ नही बचेगा !



गाय और मंदिर पर राजनीति करने वाली बीजेपी पर हार्दिक पटेल का वार माना जा रहा है। क्योंकि हिंदू-मुस्लिम औऱ जाति-पात के आरोप तो पहले से ही लगते रहे हैं।

आपको बता दें कि, गुजरात में पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर हार्दिक पटेल आंदोलन कर रहे हैं।

साभार: बोलता हिन्दुतान