भीलवाड़ा जिले की थाणा ग्राम पंचायत में राशन के मुद्दों पर जन सुनवाई

राशन के विभिन्न मुद्दों पर भीलवाड़ा जिले की मांडल पंचायत समिति की थाणा ग्राम पंचायत में आज जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है. इस जनसुनवाई में भीलवाड़ा जिले के प्रवर्तन अधिकारी श्री ए के मिश्रा के अलावा मजदूर किसान शक्ति संगठन के संस्थापक सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे और शंकर सिंह भी पेनलिस्ट के तौर पर शामिल होंगे.   

ज्ञातव्य हो कि 15 मई, 2017 को गाँव के लोगों ने मजदूर किसान शक्ति संगठन को राशन में हो रही अनियमिताओं की शिकायत की थी. ये शिकायत जिला प्रशासन तक पहुंची और उसके बाद भीलवाड़ा जिले के प्रवर्तन अधिकारी श्री ए के मिश्रा ने थाणा डीलर पारसमल की दुकान का निरीक्षण 10 जून किया. प्रवर्तन अध्किअरी द्वारा अनियमिताएं पाए जाने पर डीलर को 13 जून को आदेश निकालकर निलंबित कर दिया गया किन्तु जिन लाभार्थियों का राशन डीलर ने उठा लिया था और उनको वितरित नहीं किया था. इस जनसुनवाई में इस विषय पर जोर दिया जायेगा कि किसी व्यक्ति के राशन की चोरी कर ली जाती लेकिन उस व्यक्ति का राशन वापस नहीं मिलता है उस पर किस प्रकार की व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है एवं इस मुद्दे के अलावा राशन से जुड़े अन्य मुद्दे जैसे:- अन्तोदय /बीपीएल /स्टेट बीपीएल कार्ड होने पर भी खाद्य सुरक्षा में नाम नहीं जुडा होना, खाद्य सुरक्षा सूची में नाम होने पर भी डीलर द्वारा लाभ नहीं दिया जाना और आधार बायोमेट्रिक के कारण लोगों को राशन ना मिलने जैसी समस्याओं पर भी बात होगी.

दिनांक- 23 अगस्त 2017
समय – प्रातः 11:00 बजे  
स्थान - राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण, ग्राम एवं ग्राम पंचायत थाणा, तहसील-मांडल, जिला- भीलवाड़ा
अतः आपसे निवेदन है कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के कवरेज हेतु अपने केमरामैन और संवाददाता को ज़रूर भिजवाने का कष्ट करें।
 
मज़दूर किसान शक्ति संगठन की ओर से
शंकर सिंह, लाल सिंह, बालू लाल, नारायण एवं अन्य सभी साथी
सम्पर्क - 8619156489 (बालुलाल), 7297832382 (विनीत)