बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के बीएड विभाग में जाति देखकर परीक्षा में अंक दिए जाने के विरोध में छात्रों का धरना प्रदर्शन सुबह 12.00 बजे से ही जारी है।
सभी बहुजन छात्र गौतम बुद्ध पुस्तकालय के पास शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहें है।
छात्रों ने कुलपति महोदय से भी मिलकर इस जातिवादी कुचक्र को बताया, पर हर समय की तरह इस बार भी केवल आश्वासन दिया गया।
जिस कारण से छात्रों में आक्रोश बढ़ गया और सभी बहुजन छात्र पुस्तकालय के अंदर बीएड विभाग तक नारे बाजी करते हुए गए।
सभी छात्रों ने कहा कि यदि न्याय नहीं हुआ तब आमरण अनशन किया जायेगा।





