बहन की शादी आरक्षण समर्थक बनायेंगे ऐतिहासिक।

मैनपुरी में दलित मतदाता की स्वेच्छा से मतदान करने पर हत्या के विरोध में आरक्षण समर्थक लामबंद, कहा मृतक आलोक कुमार की बहन आरती की 4 मार्च को होने वाली शादी में संघर्ष समिति करेगी उसकी भरपूर आर्थिक मदद।
 
दलित बहन आरती व उसके परिवार के साथ प्रदेश का 10 लाख आरक्षण समर्थक सदैव रहेगा खड़ा।
 
संघर्ष समिति का 15 सदस्यीय संयोजक मण्डल कल दिनांक 23 फरवरी को लखनऊ से सुबह मैनपुरी पहुंचकर करेगा आर्थिक मदद।
 
 बहन की शादी आरक्षण समर्थक बनायेंगे ऐतिहासिक।    
 
उ0प्र0 में विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण 19 फरवरी,2017 को जनपद मैनपुरी के नगला ताल भोगांव विधानसभा में एक जागरूक दलित मतदाता आलोक कुमार की उसी गांव के कुछ अति जातिवादी दबंगों द्वारा स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसकी बहन आरती की 4 मार्च,2017 को शादी तय है। उसी क्रम में आज दोषियों को कठोर सजा दिलाने व दलित बहन आरती की शादी पूरे धूमधाम से हो, के लिये आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उ0प्र0 की प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक में आज यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उ0प्र0 का एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल मैनपुरी जायेगा और दलित बहन की शादी में कोई व्यवधान न हो, उसके लिये आर्थिक मदद करेगा और शादी को ऐतिहासिक बनाकर उसके भाई की कमी को दूर करने का प्रयास करेगा। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उ0प्र0 अनेकों मामलों में पूर्व में भी अपने दलित कार्मिकों की तरफ से ‘‘बाबा साहब पे बैक टू सोसाइटी‘‘ के तहत आर्थिक मदद करती रही है। 
 
आरक्षण बचाओं संघर्ष समिति उ0प्र0 के संयोजकों अवधेश कुमार वर्मा, डा0 राम शब्द जैसवारा, आर0पी0 केन, अनिल कुमार, अजय कुमार, श्याम लाल, अन्जनी कुमार, रीना रजक, महेन्द्र सिंह, राम बरन, आदर्श कौशल, घनेन्द्र कुमार, जय प्रकाश, बनी सिंह, दिनेश कुमार, लेखराम, कृपा शंकर, अशोक सोनकर, प्रेम चन्द्र, प्रतोष कुमार, सुखेन्द्र प्रताप, अजय कुमार, योगेन्द्र रावत, चमन लाल भारती, राजेश पासवान, अजय कुमार धानुक व सुनील कनौजिया ने कहा कि मैनपुरी में जिस प्रकार से स्वतंत्र रूप से अपनी स्वेच्छानुसार पार्टी को मतदान करने के लिये असामाजिक तत्वों द्वारा आरक्षण समर्थक जागरूक दलित मतदाता की हत्या की गयी, उसकी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उ0प्र0 घोर निन्दा करती है और यह ऐलान करती है कि पूरे प्रदेश का आरक्षण समर्थक कार्मिक उस दलित बहन आरती के भाई के रूप में हमेशा खड़े रहेंगे और हर प्रकार से उसकी मदद करने के लिये सदैव तत्पर रहेंगे। आज भले ही उसका छोटा भाई इस दुनिया में नहीं है, परन्तु प्रदेश का 10 लाख दलित कार्मिक हमेशा उसके भाई का फर्ज निभाने की हर कोशिश करता रहेगा।
 
संलग्नक-संघर्ष समिति की प्रान्तीय कार्यसमिति बैठक की फोटो। 


अवधेश कुमार वर्मा