भारत ज्ञान विज्ञान समिति, राजस्थान
80/200, न्याय पथ, पटेल मार्ग, मानसरोवर, जयपुर
फोन: 0141-2783338, 9414078740
दिनांक: 22.09.2016
‘‘अन्धविष्वासों के खिलाफ वैज्ञानिक दृष्टिकोण’’ को लेकर
दो दिवसीय कार्यषाला सम्पन्न
प्रेस विज्ञप्ति
भारत ज्ञान विज्ञान समिति (BGVS) की तरफ से दिनांक 21 व 22 सितम्बर, 2016 को विनोबा ज्ञान समिति, राजस्थान विष्वविद्यालय मार्ग, बापू नगर, जयपुर में दो दिवसीय कार्यषाला का सफल आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यषाला में लगभग 15 सामाजिक जन संगठनों के लगभग 70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जिसका विषय था ‘‘अन्धविष्वासों के खिलाफ वैज्ञानिक दृष्टिकोण’’ हमारे शहीद डॉ. नरेन्द्र दाभोलकर द्वारा स्थापित ‘‘महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति’’ की चार सदस्यीय टीम ने बहुत ही प्रभावी तरिके से समाज में व्याप्त अंधविष्वासों, भ्रम ढ़कोसलों और झूठे कर्म काण्डों का पर्दाफाष, विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों व रसायनांे के महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निमूलन समिति के साथियों पै्रक्टिकल्स के द्वारा किया।
टीम के सदस्य श्री अनिवाष पाटिल एव ंबी.जी.वी.एस. की कोमल श्रीवास्तव और अनिल जी व अन्य साथियों ने बताया की इन सभी अन्धविष्वासों को समाज के शोषक वर्ग और पूँजीपति वर्ग द्वारा साजिष के तहत, आम जनता और मेहनतकष वर्ग का शोषण करते रहने के लिये फैलाया जाता है ताकि शोषक वर्ग, मेहनतकष जनता को भ्रमित करके उनके मेहनत की कमाई को लूट सके। इसलिये हमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास और प्रसार की बहुत जरूरत है। वर्तमान समय में जब दक्षिणपंथी फासिस्ट और संकीर्णतावादी सोच के लोग धर्म और ईष्वर की आड़ में नफरत और जातिगत सम्प्रदाय परस्त भेदभाव और अलगाव फैलाने में लगे है, वैज्ञानिक सोच की सख्त जरूरत है क्यूंकि हमारी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ही हम सभी तरह की संकीर्णताओं और अंधविष्वासों और सकारात्मक विकास स्थापित कर सकते है।
बी.जी.वी.एस. और महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति, डॉ. नरेन्द्र दाभोलकर जैसे अगर शहीदों के दिखायें वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले मार्ग पर हमेषा चलते हुऐ पूरे देष मैं गाँवों, शहरों में जगह जगह कार्यषालाऐं आयोजित करके समाज में व्याप्त अंधविष्वासों, पाखण्ड झूठ, शोषण, अलगाववाद और नफरतों को मिटाने के लिये विभिन्न प्रगतिषील विचार धारा क जन संगठनों के साथ मिलकर सामुहिक संघर्ष करने के लिये कृत संकल्प है। हम सभी जन सामान्य को सामुहिक अपील करते हैं कि हमारे इस अभियान को सफल बनाने मैं अपना हर संभव सहयोग करें और जगह-जगह कार्यषालाऐं आयोजित करके जन जागृति का काम करें।
सधन्यवाद!
मेघातिथी जोषी, कोमल श्रीवास्तव, अनिल, उपेन्द्र शंकर
(अध्यक्ष) (बी.जी.वी.एस.) (सचिव) (सदस्य)
80/200, न्याय पथ, पटेल मार्ग, मानसरोवर, जयपुर
फोन: 0141-2783338, 9414078740
दिनांक: 22.09.2016
‘‘अन्धविष्वासों के खिलाफ वैज्ञानिक दृष्टिकोण’’ को लेकर
दो दिवसीय कार्यषाला सम्पन्न
प्रेस विज्ञप्ति
भारत ज्ञान विज्ञान समिति (BGVS) की तरफ से दिनांक 21 व 22 सितम्बर, 2016 को विनोबा ज्ञान समिति, राजस्थान विष्वविद्यालय मार्ग, बापू नगर, जयपुर में दो दिवसीय कार्यषाला का सफल आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यषाला में लगभग 15 सामाजिक जन संगठनों के लगभग 70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जिसका विषय था ‘‘अन्धविष्वासों के खिलाफ वैज्ञानिक दृष्टिकोण’’ हमारे शहीद डॉ. नरेन्द्र दाभोलकर द्वारा स्थापित ‘‘महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति’’ की चार सदस्यीय टीम ने बहुत ही प्रभावी तरिके से समाज में व्याप्त अंधविष्वासों, भ्रम ढ़कोसलों और झूठे कर्म काण्डों का पर्दाफाष, विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों व रसायनांे के महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निमूलन समिति के साथियों पै्रक्टिकल्स के द्वारा किया।
टीम के सदस्य श्री अनिवाष पाटिल एव ंबी.जी.वी.एस. की कोमल श्रीवास्तव और अनिल जी व अन्य साथियों ने बताया की इन सभी अन्धविष्वासों को समाज के शोषक वर्ग और पूँजीपति वर्ग द्वारा साजिष के तहत, आम जनता और मेहनतकष वर्ग का शोषण करते रहने के लिये फैलाया जाता है ताकि शोषक वर्ग, मेहनतकष जनता को भ्रमित करके उनके मेहनत की कमाई को लूट सके। इसलिये हमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास और प्रसार की बहुत जरूरत है। वर्तमान समय में जब दक्षिणपंथी फासिस्ट और संकीर्णतावादी सोच के लोग धर्म और ईष्वर की आड़ में नफरत और जातिगत सम्प्रदाय परस्त भेदभाव और अलगाव फैलाने में लगे है, वैज्ञानिक सोच की सख्त जरूरत है क्यूंकि हमारी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ही हम सभी तरह की संकीर्णताओं और अंधविष्वासों और सकारात्मक विकास स्थापित कर सकते है।
बी.जी.वी.एस. और महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति, डॉ. नरेन्द्र दाभोलकर जैसे अगर शहीदों के दिखायें वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले मार्ग पर हमेषा चलते हुऐ पूरे देष मैं गाँवों, शहरों में जगह जगह कार्यषालाऐं आयोजित करके समाज में व्याप्त अंधविष्वासों, पाखण्ड झूठ, शोषण, अलगाववाद और नफरतों को मिटाने के लिये विभिन्न प्रगतिषील विचार धारा क जन संगठनों के साथ मिलकर सामुहिक संघर्ष करने के लिये कृत संकल्प है। हम सभी जन सामान्य को सामुहिक अपील करते हैं कि हमारे इस अभियान को सफल बनाने मैं अपना हर संभव सहयोग करें और जगह-जगह कार्यषालाऐं आयोजित करके जन जागृति का काम करें।
सधन्यवाद!
मेघातिथी जोषी, कोमल श्रीवास्तव, अनिल, उपेन्द्र शंकर
(अध्यक्ष) (बी.जी.वी.एस.) (सचिव) (सदस्य)