महाराष्ट्र-गुजरात की सीमा पर 2000 किसानों को सैकड़ों पुलिसवालों ने घेर कर सीमा पर ही रोक लिया है.






महाराष्ट्र-गुजरात की सीमा पर 2000 किसानों को सैकड़ों पुलिसवालों ने घेर कर सीमा पर ही रोक लिया है.
क्या आपको पता है कि महाराष्ट्र में विदर्भ के किसान सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन कर रहे हैं ?
ये किसान मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के गांव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव तक की यात्रा ले कर निकले हैं.
विदर्भ के किसान लगातार डेढ़ दशक से पड़ रहे सूखे से त्रस्त हैं और लाखों किसान आत्महत्या कर चुके हैं.
विरोध यात्रा पर अपनी मांगें लेकर निकले इन किसानों और विधायक बच्चू कडू से अभी मेरी बात हुई है.
ये किसान निर्दलीय विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व में 2000 किसान जब गुजरात की सीमा पर पहुंचे, तो उनको गुजरात में घुसने से रोक दिया गया है.
अहिंसक आंदोलन और विरोध यात्रा पर निकले ये किसान भूखे-प्यासे कई घंटे से गुजरात की सीमा पर बैठे हैं.
और पुलिस इनको न आगे जाने दे रही है, न ही इनको खाना-पानी ही मिल रहा है.
आपको हैरानी नहीं होती है कि आपकी मीडिया, अभी भी मोदी-योगी के गुणगान कर रही है.
क्या इन किसानों की सुुनने सरकार के पीएम और सीएम आएंगे ?
क्या किसानों के लिए अच्छे दिन का वादा यही था?
तस्वीरें साझा हैं...इस पर सोचिएगा और किसानों के साथ खड़े होनी की हिम्मत जुटाइएगा...
विदर्भ न जा पाएं, तो दिल्ली में तमिल किसानों के ही पास चले जाइएगा...
जो साथी गुजरात की सीमा पर हैं...वह इनकी मदद करें.