जॉइंट एक्शन कमेटी - बीएचयू

जॉइंट एक्शन कमेटी - बीएचयू 
 
 साथियों !

देश भर में शैक्षणिक संस्थानों की स्वायत्तता पर हो रहे सरकारी और विचारधारागत हस्तक्षेप और अतिक्रमण के क्रम में बीएचयू में भी दमन की घटनाए लगातार बढ़ रही है। छात्रों द्वारा लाइब्रेरी, कैंटीन आदि को खोलने की साधारण सुविधाओ की माँग को BHU प्रशासन अपने ख़िलाफ़ साज़िश के तौर पर ले रहा है और इससे भी आगे बढ़ते हुए मान० कुलपति जी इन माँगो को केंद्र की सरकार के विरुद्ध साजिश करार दे रहे है।
 
छात्राओं को हॉस्टल से निकलने ,आने जाने पर नजर रखी जा रही है , अंकुश लगाए जा रहे है , छात्राओं के मेष में नॉनवेज खाने को गलत माना जा रहा है , यंहा तक की फोन के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई जा रही है।विवि की नियुक्तियों में आरक्षण के पदों पर साक्षात्कार के बाद NFS ( नॉट फाउन्ड सूटेबल - अयोग्य ) करार देकर सामाजिक असमानता को बढ़ावा दिया जा रहा है। वन्ही दूसरी ओर पिछले तीन महीने से धुप बरसात झेलते हुए अनवरत 24 घण्टे लंका रोड पर बैठे हुए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का जीवन विश्वविद्यालय की तानाशाही पूर्ण नीतियों के चलते मृत्यु के कगार पर आ पंहुचा है। आंदोलनरत 60 से ज्यादा
 
कर्मचारियों में से 5 पिछले 32 दिन से आमरण अनशन पर है और मजदुर कर्मचारियों के लिए केंद्र से राज्य तक की सारी मशीनरी और राष्ट्रपति से लेकर कुलपति तक के तथाकथित जवाबदेह तंत्र तक आवाज़ दे देकर निराश हताश बीएचयू गेट पर बैठे हुए है। छात्रसंघ -अध्यापक संघ-कर्मचारी संघ के अभाव में कैम्पस में सभी शक्तिया कुलपति कार्यालय से लेकर प्रोक्टर ऑफिस के बीच सिमट कर रह गयी है। उपरोक्त विषम परिस्थितियों में आगामी 6 अक्टूबर 16 को MHRD मंत्री श्री जावेड़कर के साथ 41 केंद्रीय कुलपतियों की प्रस्तावित बैठक के प्रतिरोध में छात्र शिक्षक लेखक बुद्धिजीवी नागर समाज एक जुट हो रहे है। 
 
 लैंगिक असमानता , सामाजिक न्याय, लोकतंत्र आदि गंभीर विषयों पर संवेदनशील होकर निर्णय लेने के आग्रह पत्र के साथ BHU परिसर में छात्र - कर्मचारी असंतोष से लगायत देश भर के कैम्पस अनरेस्ट को ऐड्र्स करते हुए शिक्षा के भगवाकरण और निजीकरण आदि मुद्दों के खिलाफ प्रस्तावित यह प्रतिरोध मार्च 6 अक्टूबर बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे अस्सी घाट पर जुटकर श्री जावेड़कर जी को ज्ञापन सौंपने के लिए बीएचयू मीटिंग स्थल की ओर जाएगा और ज्ञापनपत्र सौंपेगा। 
आपसे आग्रह है की इस मुहीम में शामिल होने के लिए साग्रह आमंत्रित हैं। 
 
जॉइंट एक्शन कमेटी - बीएचयू