खुलासा: कुवैत ने नहीं किया वीजा बैन, बदनाम करने के लिए फैलाई गई थी फर्ज़ी ख़बर


नई दिल्ली। रूसी समाचार एजेंसी ने स्वीकार किया है कि कुवैत सरकार की ओर से पांच मुस्लिम देशों के नागरिकों के कुवैत प्रवेश पर रोक लगाए जाने वाली रिपोर्ट झूठी थी। गौरतलब है रूस की स्पुतनिक नामक इस समाचार एजेंसी ने 2 फ़रवरी को यह रिपोर्ट चलाई थी कि कुवैत सरकार ने पाकिस्तान समेत सीरिया, अफगानिस्तान, ईरान और इराक के नागरिकों को वीजा देने से मना कर दिया है।

Read the Rest of the Story Here